‘भाभी जी घर पर हैं‘ की सौम्या टंडन करेंगी शादी

October 26, 2015 | 02:58 PM | 2 Views
Saumya_tandon_niharonline

मशहूर टीवी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं‘ की अभिनेत्री सौम्या टंडन शादी करने जा रही हैं। सौम्या अपने प्रेमी सौरभ देवेंद्र सिंह के साथ शादी करने जा रही हैं। सौरभ मुम्बई में बैंकर हैं। सौम्या और सौरभ एक दूसरे को कॉलेज के दिनों से जानते हैं।

कॉलेज में दोनों बेस्ट फ्रेंड थे और दोनों को एक दूसरे को जानते हुए 10 साल हो गए।सौम्या और सौरभ तब से रिश्तों में है जब सौम्या अभिनेत्री नहीं बनी थी। सौम्या को अभिनेत्री बनाने मे सौरभ का बहुत ज्यादा सपोर्ट है। वह सौरभ ही थे जिन्होनें सौम्या के अन्दर एक्टिंग का गुण देख उन्हें एक्टिंग में कैरियर बनाने की सलाह दी। सौम्या ने स्वीकार किया की वह सौरभ के साथ रिलेशनशिप में हैं और कहा कि मेरे पिता के निधन के बाद सौरभ ने मुझे बहुत सपोर्ट किया।

उन्होनें कहा दोस्त,फिलॉस्फर और गाइड के रूप में सौरभ ने मेरा हमेशा साथ दिया।उनका कहना है कि शादी के लिए बस पेपर पर साइन की जरूरत है। मैं सौरभ को जिंदगी में पा कर काफी खुश हूं।शादी की खबर पर सौम्या ने कहा कि अभी हम दोनों अपने काम में व्यस्त हैं जैसे ही समय मिलेगा हम शादी कर लेगें।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय