ऋतिक रोशन और कटरीना कैफ़ की 2014 में रिलीज हुई फ़िल्म ‘बैंग बैंग‘ का सीक्वल बनाने की तैयारी चल रही है।बताया जा रहा है की इस फ़िल्म के लिए ऋतिक रोशन ने हरी झंडी भी दे दी है। लेकिन कैटरीना फ़िल्म में है या नहीं ये अबतक तय नहीं हो पाया है। सूत्र बताते हैं की ऋतिक रोशन ने इस फ़िल्म के निर्माता को अपनी मंज़ूरी दे दी है लेकिन हीरोइन अभी तक तय नहीं हो पाई है।यहाँ तक की सिद्दार्थ आनंद इस सीक्वल के निर्देशक होंगे या नहीं, ये भी तय नहीं है।एक्शन से भरपूर फ़िल्म ‘बैंग बैंग‘ का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन काफी औसत रहा था।हालांकि इस फिल्म को रिलीज करने वाला फॉक्स स्टार स्टूडियो 178 करोड़ के कारोबार का दावा करता है लेकिन ऋतिक और कैटरीना जैसे बड़े सितारों से सजी फ़िल्म के प्रचार प्रसार में 140 करोड़ खर्च हो गए थे।मल्टीप्लेक्स मालिकों को उनका हिस्सा देने के बाद स्टूडियो के हाथ केवल 90 करोड़ ही आए।इसके अलावा सैटेलाइट राइट, म्यूजिक राइट और ओवरसीज राइट से ही कुछ पैसे कमा पाए।अब ये देखना दिलचस्प होगा कि एक औसत फ़िल्म का सीक्वल बनाना कितना समझदारी भरा फैसला साबित होता है।