फिल्म ‘आल इज वेल’ में सोनाक्षी सिन्हा का आइटम सॉन्ग नाचन फर्राटे रिलीज कर दिया गया है।इस गाने में सोनाक्षी सिन्हा के साथ अभिषेक बच्चन भी नजर आएंगे।सोनाक्षी सिन्हा ने इसे अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।इसके साथ ही उन्होंने लिखा है, मैं नाचन मैं नाचन फर्राटे मारके’।उमेश शुक्ला द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ऑल इज वेल’ में अभिषेक बच्चन, ऋषि कपूर के अलावा असिन और सुप्रिया पाठक भी हैं।यह फिल्म 21 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। सोनाक्षी सिन्हा इससे पहले उमेश शुक्ला की फिल्म ओ माइ गॉड में भी आइटम नंबर कर चुकी हैं।नाचन फर्राटे गाना में सोनाक्षी बेहद खूबसूरत लग रहीं है।