कूल लुक में दिखे शाहिद-मीरा

July 17, 2015 | 01:20 PM | 3 Views
shahid_kapoor_mira_rajput_spotted_in_bandra_niharonline

हाल ही में दूल्हा बने एक्टर शाहिद कपूर अपनी वाइफ मीरा राजपूत के साथ मुंबई के बांद्रा इलाके में स्पॉट किए गए। हर बार की तरह इस बार भी शाहिद ने मीरा का हाथ थाम रखा था। वैसे, जोड़ी के कैजुअल आउटफिट देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये दोनों जिम से लौटे हैं। इस दौरान शाहिद ग्रे जैकिट और ब्लैक लोअर में दिखे। वहीं, मीरा ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू ब्लैक लोअर में नजर आईं। दोनों का लुक काफी कूल था।बता दें, शाहिद कपूर ने दिल्ली बेस्ड मीरा राजपूत से 7 जुलाई को गुड़गांव में शादी की थी। 12 जुलाई को शाहिद-मीरा का रिसेप्शन मुंबई के होटल पैलेडियम में ऑर्गनाइज किया गया था। रिसेप्शन में अमिताभ बच्चन, श्रद्धा कपूर, कंगना रनोट, कृति सेनन समेत बी-टाउन के कई सेलेब्स ने शिरकत की थी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय