हाल ही में दूल्हा बने एक्टर शाहिद कपूर अपनी वाइफ मीरा राजपूत के साथ मुंबई के बांद्रा इलाके में स्पॉट किए गए। हर बार की तरह इस बार भी शाहिद ने मीरा का हाथ थाम रखा था। वैसे, जोड़ी के कैजुअल आउटफिट देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये दोनों जिम से लौटे हैं। इस दौरान शाहिद ग्रे जैकिट और ब्लैक लोअर में दिखे। वहीं, मीरा ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू ब्लैक लोअर में नजर आईं। दोनों का लुक काफी कूल था।बता दें, शाहिद कपूर ने दिल्ली बेस्ड मीरा राजपूत से 7 जुलाई को गुड़गांव में शादी की थी। 12 जुलाई को शाहिद-मीरा का रिसेप्शन मुंबई के होटल पैलेडियम में ऑर्गनाइज किया गया था। रिसेप्शन में अमिताभ बच्चन, श्रद्धा कपूर, कंगना रनोट, कृति सेनन समेत बी-टाउन के कई सेलेब्स ने शिरकत की थी।