शाहरूख खान की फिल्म ‘रईस‘ का टीजर रिलीज

July 17, 2015 | 11:34 AM | 12 Views
shahrukh_khan_film_raees_teaser_release_niharonline

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरूख खान की आने वाली फिल्म रईस अगले साल ईद पर रिलीज होगी।इस फिल्म के फर्स्ट लुक के बाद इसका टीजर भी रिलीज कर दिया गया है।फिल्म रईस का फर्स्टलुक और टीजर काफी चर्चा में है।फिल्म के टीजर में शाहरूख दाढी में नजर आ रहे हैं।टीजर में शाहरूख खतरनाक अंदाज में नजर आ रहे हैं।टीजर देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि वो धमाकेदार एक्शन करेंगे।टीजर में शाहरूख कहते हुए दिख रहे हैं कि अम्मीजान कहती थीं कोई धन्धा छोटा नहीं होता और कोई धंधे से बडा कोई धर्म नहीं होता, इससे पहले शाहरूख की फिल्म का पोस्टर जारी किया गया था।फिल्म के पोस्टर पर टैगलाइन है,बनिए का दिमाग और मियांभाई की डेरिंग।फिल्म को राहुल ढोलकिया ने डायरेक्ट किया है और इसमें उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और फरहान अख्तर भी नजर आएंगे। इस फिल्म के साथ पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।सबसे खास बात यह कि रईस साल 2016 की ईद पर रिलीज होगी।कहा जा रहा है कि ईद पर इसकी टक्कर सलमान खान की सुल्तान के साथ हो सकती है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय