कल रिलीज होगा फिल्म ‘शानदार‘ का पहला गाना

September 09, 2015 | 04:19 PM | 1 Views
shaandaar_poster_alia_shahid_niharonline

शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की आने वाली रोमांटिक मनोरंजक फिल्म ‘शानदार’ का पहला गीत ‘गुलाबो’ गुरुवार को जारी होगा। इस फिल्म में शाहिद की बहन सना भी हैं। फिल्म ‘क्वीन’ से प्रसिद्ध हुए विकास बहल द्वारा निर्देशित फिल्म का ट्रेलर पहले ही सुर्खियां बटोर चुका है और दर्शक फिल्म के गीत का इंतजार कर रहे हैं।आपको बता दें कि फिल्म के ट्रेलर को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया है। अब सभी को इस फिल्म के गाने का इंतजार है।

निर्माताओं ने बताया कि प्रशंसकों द्वारा फिल्म के पहले गीत को जारी करने के अनुरोध पर पत्र और ईमेल मिले, लेकिन वह पहला गाना जारी करने को लेकर दुविधा में थे।फिल्म के प्रवक्ता ने बताया कि 10 सितंबर को इंतजार खत्म हो रहा है। अनविता दत्त द्वारा लिखित ‘गुलाबो’ गीत विशाल ददलानी और अनुषा मणि द्वारा गाया गया है।फिल्म 22 अक्टूबर को प्रदर्शित हो रही है।फिल्म के रिलीज को लेकर दर्शक इंतजार में हैं। अब देखना ये है कि रिलीज होने के बाद ये फिल्म कितना धूम मचा पाती है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय