रंगून में एक साथ नजर आएंगे सैफ,कंगना और शाहिद

May 28, 2015 | 05:06 PM | 1 Views
shahid_kapur_to_pair_with_saif_and_kangna_for_his_next_movie_niharonline

माचिस, ओंकारा, कमीने और हैदर जैसी फिल्म बना चुके विशाल भारद्वाज ने अपनी अगली फिल्म की प्लानिंग कर ली है।फिल्म का नाम है रंगून।यह त्रिकोण प्रेम कहानी होगी जो द्वितीय विश्व युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी।रंगून में भारतीयों ने भारतीयों से ही लड़ाई लड़ी थी क्योंकि कुछ भारतीय ब्रिटिश आर्मी की ओर से लड़ रहे थे तो कुछ सुभाषचंद्र बोस की इंडियन नेशनल आर्मी से।सैफ अली खान, कंगना रनौट और शाहिद कपूर फिल्म में लीड रोल निभाएंगे।सैफ ओंकारा और शाहिद फिल्म कमीने, हैदर में विशाल के साथ काम कर चुके हैं।ये दोनों के करियर की बेहतरीन फिल्म मानी जाती है।कंगना पहली बार विशाल के साथ फिल्म करेंगी।हाल ही में पेरिस में विशाल और कंगना ने मुलाकात की और कंगना फिल्म करने के लिए राजी हो गईं।यह विशाल की अब तक की सबसे महंगी फिल्म होगी।उन्होंने फिल्म के विषय में बताया कि यदि आप मणिपुर में इम्फाल के कब्रिस्तान जाएंगे तो आपको वहां काफी संख्‍या में नौजवानों की कब्रें दिखेंगी, जिन्होंने दूसरे विश्व युद्ध में अपने प्राण न्‍यौछावर किए।कंगना से पेरिस में हुई अपनी मुलाकात को याद करते हुए विशाल ने कहा, उन्होंने मुझे सबसे महंगी वाइन पिलाई थी और मैं अब भी नशे में हूं।उन्होंने कहा, वो एक शानदार अभिनेत्री हैं।उस वक्त मैं अपनी अगली फिल्म को लेकर पक्का नहीं था लेकिन ‘रंगून’ के लिए वो हमेशा से मेरी पहली पसंद थी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय