मुम्बई में शाहिद-मीरा का ग्रैंड रिसेप्शन

July 13, 2015 | 12:41 PM | 1 Views
shahid_meera_reception_party_in_mumbai_niharonline

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और मीरा राजपूत हाल ही में 7 जुलाई को विवाह बंधन में बंध गये थे।वहीं 12 जुलाई को शादी की रिसेप्शन पार्टी दी गई।मीरा, शाहिद से 13 साल छोटी हैं और दिल्‍ली यूनिवर्सिटी की छात्रा हैं।रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड की कई हस्तियों ने शिरकत की।बॉलीवुड म‍हानायक भी इस पार्टी में शामिल हुए और उन्‍होंने कुछ तस्‍वीरें भी पोस्‍ट की।वहीं खबरों के अनुसार इस मौके पर आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, अनिल कपूर और अर्जुन कपूर जैसे कई सितारे मौजूद थे।इस मौके पर शाहिद ब्‍लैक सूट में और मीरा व्‍हाइट-ब्‍लू ड्रेस में नजर आईं।दोनों की शादी गुड़गांव में हुई थी जिसमें सिर्फ परिवार के लोग हीं शामिल हुए थे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय