कमाई के मामले में नंबर-1 हैं शाहरूख,सलमान हुए पीछे

December 11, 2015 | 02:01 PM | 1 Views
shahrukh-khan-salman-khan-niharonline

आज फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 100 की लिस्ट जारी कर दी है।इसमें भाईजान यानि सलमान खान को पछाड़ कर बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान सेलिब्रिटी लिस्ट के भी बादशाह बन गए हैं।फोर्ब्स मैग्जीन पिछले 4 सालों से ये लिस्ट जारी कर रही है।इसमें सेलिब्रिटीज को उनकी कमाई और उनके स्टारडम की बदौलत आंका जाता है।

करीबन 257.5 करोड़ की कमाई के साथ 2015 फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 100 लिस्ट में शाहरुख खान को पहला स्थान मिला है।इस लिस्ट में ये मुकाम हासिल कर शाहरुख ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो देश के टॉप सेलिब्रिटी हैं।शाहरुख की 257.5 करोड़ रुपए की कमाई अबतक के 4 साल के फोर्ब्स सेलिब्रिटी लिस्ट के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई है और इस साल की सभी सेलिब्रिटी की कुल कमाई 2819 करोड़ रुपए का ये करीबन 9 फीसदी है।

साल 2014 में सलमान खान इस लिस्ट में पहले पायदान पर थे जबकि शाहरुख तीसरे नंबर पर थे।लेकिन अब शाहरूख सलमान से उपर पहुंच गए हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय