शाहरूख खान की फिल्म ‘फैन‘ का पोस्टर रिलीज

August 05, 2015 | 02:15 PM | 1 Views
shahrukh_khan_upcoming_movie_fan_poster_release_niharonline

शाहरूख खान की आने वाली फिल्म ‘फैन‘ का पोस्टर रिलीज हो गया है। शाहरूख खान ने खुद ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर रिलीज करते हुए अपने प्रशंसको को इस बात की जानकारी दी।जारी किए गए फिल्म के पोस्टर में शाहरूख हाथ में एक अवार्ड लिए हुए पीठ करके खड़े हुए हैं। पोस्टर के नीचे की ओर लिखा है आ रहा है, दुनिया के सबसे बडे सुपरस्टार का सबसे बडा फैन। फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी। इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता सचिन की बेटी श्रेया पिलगांवकर भी है। आपको बता दें कि इस फिल्म के डॉयरेक्टर मनीष शर्मा और प्रोड्यूसर आदित्य चैपडा हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म में शाहरूख दोहरी भूमिका में नजर आ सकते हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय