आज के समय में सेल्फी का खुमार सभी पर जोरों से चढ़ा हुआ है। ऐसे में भला स्टार्स कैसे पीछे रह सकते हैं।सुपरस्टार शाहरुख ने कैलिफोर्निया की रोचक और शिक्षाप्रद यात्रा के बाद अपने बच्चों आर्यन और सुहाना के साथ ट्विटर पर सेल्फी शेयर की है।शाहरूख ने ट्विटर पर अपने 17 वर्षीय बेटे और 15 वर्षीय बेटी के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की और लिखा है कि अपने बच्चों के साथ रोचक और शिक्षाप्रद यात्रा की।मोंटेज होटल (प्रदीप) और ला कालेजेस का बहुत शुक्रिया। अब काम पर लौटतें हैं।शाहरुख फिल्मकार रोहित शेट्टी की दिलवाले फिल्म कर रहे हैं, जिसमें काजोल, वरूण धवन, कीर्ति सनन और विनोद खन्ना भी काम कर रहे हैं।यह फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज होगी।