बच्चों के साथ शाहरूख ने पोस्ट की सेल्फी

July 11, 2015 | 02:24 PM | 1 Views
shahrukh_khan_s_selfie_with_his_kids_niharonline

आज के समय में सेल्फी का खुमार सभी पर जोरों से चढ़ा हुआ है। ऐसे में भला स्टार्स कैसे पीछे रह सकते हैं।सुपरस्टार शाहरुख ने कैलिफोर्निया की रोचक और शिक्षाप्रद यात्रा के बाद अपने बच्चों आर्यन और सुहाना के साथ ट्विटर पर सेल्फी शेयर की है।शाहरूख ने ट्विटर पर अपने 17 वर्षीय बेटे और 15 वर्षीय बेटी के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की और लिखा है कि अपने बच्चों के साथ रोचक और शिक्षाप्रद यात्रा की।मोंटेज होटल (प्रदीप) और ला कालेजेस का बहुत शुक्रिया। अब काम पर लौटतें हैं।शाहरुख फिल्मकार रोहित शेट्टी की दिलवाले फिल्म कर रहे हैं, जिसमें काजोल, वरूण धवन, कीर्ति सनन और विनोद खन्ना भी काम कर रहे हैं।यह फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज होगी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय