शमिता नहीं करना चाहती आइटम सॉन्ग

July 06, 2015 | 03:33 PM | 1 Views
shamita_actress_niharonline

शमिता शेट्टी को बॉलीवुड की आइटम गर्ल के नाम से जाना जाता है। शमिता ने मल्टी स्टारर फिल्म मोहब्बतें से बॉलीवुड में एंट्री ली थी।उन्हें इस फिल्म के लिए 2001 में आइफा अवार्ड में स्टार डेब्यू ऑफ द ईयर से नवाजा गया था।इसके बाद शमिता ने मेरे यार की शादी है फिल्म में शरारा शरारा पर आइटम सॉन्ग किया था।इसके बाद उन्होंने चोरी पे चोरी गाने पर साथिया फिल्म में शानदार आइटम सॉन्ग दिया था।शमिता का कहना है कि अब वे आइटम गर्ल के टैग से पीछा छुड़ाना चाहती है और चुनौतीपूर्ण भूमिका करने की इच्छा रखती है।उन्होंने फिल्म जहर में अच्छा प्रदर्शन किया था।वे फिल्म फरेब में अपनी बहिन शिल्पा शेट्टी के साथ नजर आई थी।शमिता ने बताया कि मैं आइटम गीतों को मना करते हुए परेशान हो गयी हूं।मैं एक आइटम नंबर के रूप में पहचान नहीं बनाना चाहती हूं।शमिता ने बताया कि मैं एक कलाकार के तौर पर कुछ चुनौतीपूर्ण रोल अदा करना चाहती हूं। अब लोग कई तरह की भूमिकाओं और विषयों के साथ नए नए प्रयोग कर रहे है।मैं भी इसके लिए तैयार हूं. मैं ऐसी फिल्म में काम नहीं करना चाहती हूं जिस में मैं सिर्फ शो पीस की तरह नजर आऊं।मैं अब अच्छी भूमिकाओं के साथ फिल्मांे में आना चाहती हूं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय