कोरियोग्राफर श्यामक डावर के खिलाफ केस दर्ज

May 09, 2015 | 03:20 PM | 139 Views
shiamak_davar_sued_for_alleged_sexual_abuse_by_two_ex_students_niharonline

मशहूर कोरियोग्राफर श्यामक डावर पर दो डांसरों ने गंभीर आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।डांसरों ने अपनी याचिका ब्रिटिश कोलंबिया के सुप्रीम कोर्ट में दायर की है।उतरी वैंकुवर के 40 वर्षीय पर्सी श्रॉफ और 33 वर्षीय जिम्मी मिस्ट्री ने श्यामक पर आपत्तिजनक जगहों पर हाथ लगाने और छूने का आरोप लगाया है।वहीं श्यामक ने उन पर लगाए गए आरोपों और शिकायत पर लिखित जवाब में कहा है कि उन पर लगाए गए आरोप झूठे हैं।दोनों पूर्व डांसर पर्सी और जिमी उनकी प्रतिष्ठा, उनके नाम और उनकी ऑर्गेनाइजेशन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।53 वर्षीय श्यामक डावर बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं।उनके कोरियोग्राफी निर्देशन में बनी फिल्में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं।आपको बता दें कि जिस दौर में सरोज खान, फराह खान, गणेश आचार्य जैसी मशहूर हस्तियां कोरियोग्राफी में अपने करियर की शुरुआत कर रही थीं, उस जमाने में श्यामक डावर कोरियोग्राफी के ब्रांड बन चुके थे।अब इन पर गंभीर आरोप लगा है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय