यमुनानगर में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची मशहूर अदाकारा शिल्पा शेट्टी ने कहा कि अपने आप को एक बेटी के रूप में देखने पर मैं गर्व महसूस करती हूं और खुद भी एक बेटी को जन्म देना चाहती थी लेकिन ईश्वर ने बेटा दे दिया, जो लोग बेटी का कोख में कत्ल करवाते हैं वह पाप के भागीदार हैं।यमुनानगर में एक निजी शोरूम के शुभारंभ में पहुंची अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की एक झलक पाने के लिए लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।इस दौरान शिल्पा ने कहा कि उनका बेटा रोहन तीन साल का हो गया है और अब वह फिल्मों में वापिस लौटने की सोच रही हैं।शिल्पा ने यह भी बताया कि उनकी राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है।