‘भाभी जी घर पर हैं‘ में फिर से दिखेगी अंगूरी भाभी

March 18, 2016 | 02:18 PM | 3 Views
shilpa-shinde-to-resume-shooting-niharonline

छोटे पर्दे के कॉमेडी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं‘ से मशहूर हुईं शिल्पा शिंदे को अब एक सख्त आदेश दिया गया है।सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन की तरफ से अंगूरी भाभी का किरदार निभा रही शिल्पा को तुरंत ही सीरियल की शूटिंग शुरू करने का आदेश मिला है।
ज्वाइंट डि‍प्टी कमि‍टी ने बताया कि शिल्पा को कहा गया है कि वो कानूनी आदेश का पालन करते हुए सीरियल की शूटिंग फिर से शुरू करें. इस मामले में ऑफिशियल ऑर्डर कल यानी 19 मार्च को जारी किया जाएगा।कमि‍टी ने बताया कि हमनें दोनों पक्षों को सुना जिसमें फैसला लिया गया कि जब तक यह शो चलेगा कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक शिल्पा ये शो नहीं छोड़ सकतीं।
बता दें कि हाल ही में ‘भाभी जी घर पर हैं‘ की अंगूरी भाभी को एक कानूनी नोटिस भेजा गया था।उनपर आरोप है कि उन्होंने सीरियल के लिए शूटिंग करनी बंद कर दी और किसी अन्य प्रोजेक्ट से जुड़ गई हैं।साथ ही यह भी कहा गया है कि शिल्पा ने बार-बार कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन किया है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय