अर्जुन कपूर की हाफ गर्लफ्रैंड बनेंगी श्रद्धा कपूर!

January 04, 2016 | 03:37 PM | 3 Views
shraddha-and-arjun-kapoor-in-half-girlfriend-film-niharonline

ख़बर ये आ रही है कि बॉलीवुड डायरेक्टर मोहित सूरी फिल्म बनाने वाले है हाफ गर्लफ्रैंड।मोहित की यह फिल्म चेतन भगत की लिखी किताब पर बनने जा रही है।खबर है कि श्रद्धा इस फिल्म में लीड रोल करेंगी।अब सबको यह जानने की उत्सुक्ता है कि उनका ब्वॉयफ्रैंड कौन होगा?
सुनने में ये भी आ रहा है कि मोहित सूरी अपने इस अगले प्रोजेक्‍ट में एक्‍टर अर्जुन कपूर को कास्‍ट करने का प्‍लान बना रहे हैं।अगर ये बात सच साबित हुई तो ये तो साफ है कि श्रद्धा कपूर के साथ ब्‍वॉयफ्रेंड के किरदार में अर्जुन कपूर ही नजर आएंगे और ये जोड़ा बॉलीवुड का अगला नया जोड़ा बनेगा।
इससे पहले इस किरदार के लिए एक्‍टर आदित्‍य राय कपूर और सुशांत सिंह राजपूत का नाम भी सामने आ रहा था, लेकिन आखिरी मोहर अर्जुन कपूर के नाम पर लगती नजर आ रही है।वैसे बताते चलें कि मोहित सूरी और श्रद्धा कपूर इससे पहले फिल्‍म ‘आशिकी 2‘ और ‘एक विलेन‘ में साथ काम कर चुके हैं और दोनों ही फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर हिट साबित हुईं।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय