सोनाक्षी निभाएंगी दाउद इब्राहिम की बहन का रोल

January 11, 2016 | 02:00 PM | 3 Views
sonakshi-will-be-play-role-of-dawood-sister-niharonline

बॉलीवुड एकट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अब नए अवतार में नजर आ सकती हैं।बताया जा रहा है कि वो अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहीम की बहन हसीना के जीवन पर आधारित फिल्म में नजर आ सकती हैं।उन्होंने कहा कि वह फिल्म की कहानी को लेकर आश्चर्यचकित हैं।   

ऐसी खबर है कि सोनाक्षी को ‘हसीना-द क्वीन ऑफ मुंबई‘ नाम की फिल्म में हसीना की भूमिका निभाने के लिए अंतिम रूप से चुन लिया गया है।

सोनाक्षी ने कहा, हम अभी इस पर चर्चा कर रहे हैं। फिल्म को साइन करने से पहले मैं इस पर बात नहीं करना पसंद करूंगी। अपूर्व लखिया द्वारा निर्देशित की जा रही यह फिल्म अंडरवर्ल्ड डॉन की बहन हसीना के जीवन पर आधारित है जिसमें हसीना के भावनात्मक पक्ष को दिखाया जाएगा।

सोनाक्षी ने कहा, मैं हैरान नहीं थी। मुझे अच्छा महसूस हुआ कि निर्माताओं को लगता है मैं इस तरह की सशक्त भूमिका निभा सकती हूं। मैं फिल्म की कहानी को लेकर आश्चर्यचकित थी क्योंकि इस तरह की भूमिका मैंने पहले कभी नहीं निभाई है। सोनाक्षी से पूछा गया कि क्या वह इस फिल्म साइन करने से पहले चिंतित थीं, तो उनका जवाब था नहीं, बिल्कुल नहीं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय