सोनम कपूर माधुरी दीक्षित से बेहतर अभिनेत्री!

October 28, 2015 | 11:18 AM | 3 Views
sonam-kapoor-madhuri-dixit-niharonline

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान का कहना है कि सोनम कपूर माधुरी दीक्षित से बेहतर अभिनेत्री है। सलमान ने राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म ‘हम आपके हैं कौन‘ में माधुरी दीक्षित के साथ काम किया था।

सलमान इन दिनों इसी बैनर तले बन रही फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो‘ में सोनम कपूर के साथ काम कर रहे हैं। दोनों फिल्में सूरज बड़जात्या ने निर्देशित की है।

सलमान ने सोनम कपूर की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने पूरी मेहनत के साथ अपना किरदार निभाया है और ये बात दर्शक फिल्म देखने के बाद महसूस करेंगे। सलमान ने कहा यदि ‘हम आपके हैं कौन‘ की माधुरी और ‘प्रेम रतन धन पायो‘ की सोनम को आप देखें तो पाएंगे कि माधुरी से सोनम बेहतर हैं।

उन्होंने कहा कि माधुरी उनकी बात समझ जाएगी क्योंकि यह सच नहीं है, वे तो फिल्म के प्रचार करने के लिए ऎसा कह रहे हैं। 

प्रेम रतन धन पायो में सलमान खान और सोनम कपूर के अलावा नील नितीन मुकेश ,स्वरा भास्कर और अनुपम खेर ने भी मुख्य भूमिका निभायी है। उनकी यह फिल्म अगले महीने 12 नवंबर को रिलीज हो रही है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय