फिल्म ‘खूबसूरत‘ से बॉलीवुड में कदम रखने वाले पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान फैशन के मामले में सोनम कपूर की अचूक समझ के मुरीद हैं।उन्होंने कहा कि सोनम एक बेहतरीन फैशन आइकन हैं। उन्हें फैशन की बहुत अच्छी समझ है।मुझे हमेशा लगा है कि अगर वह एक अखबार भी लपेट लें, तो फैशनेबल दिखेंगी।वहीं, अभिनेताओं में फवाद को डेल्ही बेली स्टार इरमान खान का फैशन स्टाइल बहुत अच्छा लगता है।उन्होंने कहा कि मेरे ख्याल से इमरान खान का स्टाइल बेहद रूचिकर है।फवाद ने कहा, मुझे हर किसी का स्टाइल अच्छा लगता है क्योंकि इस स्टाइल में उनका अपना ही टशन होता है।मेरे ख्याल से स्टाइल और फैशन का ताल्लुक पूरी तरह से टशन, हाव-भाव और उन्हें पहनने के बाद आपके रवैये से है।फवाद आगे शकुन बत्रा निर्देशित ‘कपूर एंड सन्स‘ फिल्म में नजर आएंगे।