पूनम पांडे का साक्षी खन्ना के साथ इश्क!

July 17, 2015 | 05:37 PM | 2 Views
poonam_pandey_and_sakshi_khanna_niharonline

इन दिनों पूनम पांडे की इश्क की खबरें बॉलीवुड की सुर्खियों में हैं। कहा जा रहा है कि बॉलीवुड एक्टर विनोद खन्ना के बेटे साक्षी खन्ना इन दिनों पूनम पांडे को डेट कर रहे हैं।वैसे, खबरों की मानें तो इन दोनों का यह इश्क नया नहीं, बल्कि पिछले कुछ समय से चर्चा में है, लेकिन इन दिनों यह खबर कुछ ज्यादा ही जोर पर है।सूत्र की मानें तो दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और कई बार इन्हें एकसाथ देखा भी गया है और कहने में हर्ज नहीं कि इनका रिश्ता दोस्ती से कहीं आगे पहुंच चुका है। कई पार्टी में भी साथ नजर आए हैं साक्षी और पूनम, जहां दोनों एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले घंटों वक्त बिता देते।खबर थी कि संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी में साक्षी ने भंसाली को असिस्ट किया है और भंसाली ने साक्षी से वादा किया है कि वह साक्षी को अपनी फिल्म में लॉन्च भी करेंगे।भंसाली ने कहा था कि साक्षी अपनी मां के साथ 23 साल पहले उनसे मिले थे और तभी उन्होंने उन्हें फिल्म में लेने का फैसला कर लिया।भंसाली का मानना है कि साक्षी ऐक्टिंग को लेकर काफी पैशनेट हैं और उनमें स्टार वैल्यूज भी हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय