हॉट और सुपर सेक्सी सनी लियोन की कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्म ‘मस्तीजादे‘ का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। इसमें सनी दो अलग-अलग अवतारों में नजर आ रही हैं।एक तरफ गुलाबी बिकिनी में हॉट अवतार में सनी लियोन हैं तो दूसरी तरफ आंखों पर चश्मा लगाए हुए नटखट रूप में हैं।
फिल्म की शूटिंग पटाया में की गई है और कई दिनों से सेंसर सर्टिफिकेट के लिए तरस रही फिल्म आखिरकार 4 दिसंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म में सनी लियोन के साथ तुषार कपूर , वीर दास, और सुरेश मेनन भी अहम किरदार में हैं।
‘मस्तीजादे‘ एक सेक्स कॉमेडी फिल्म है जिसे मिलाप झवेरी ने डायरेक्ट किया है।आपको बता दें कि फिल्म में सनी के किरदारों का नाम ‘लैला‘ और ‘लिली‘ है।
सनी ने कहा वो फिल्म के दूसरे यानी सीाधे- सादे किरदार को अपनी असल जिंदगी के ज्यादा करीब पाती हैं।