‘मस्तीजादे‘ का वीडियो पोस्टर रिलीज,हॉट दिखीं सनी

December 10, 2015 | 11:07 AM | 6 Views
sunny-leone-upcoming-film-mastizaade-poster-out-niharonline

फिल्म ‘मस्तीजादे‘ का पोस्टर रिलीज हो गया है।बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी की आने वाली इस फिल्म ‘मस्तीजादे‘ का पोस्टर नए अंदाज में यूट्यूब पर रिलीज किया गया है।इससे पहले हमेशा पोस्टर एक तस्वीर के रुप में रिलीज होते आए हैं।लेकिन इस फिल्म का पोस्टर यूट्यूब पर वीडियो फॉर्म में रिलीज किया गया है।जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।
                                                   पोस्टर रिलीज होने की जानकारी सनी लियोनी ने ट्विटर के जरिए दी। सनी ने यूट्यूब लिंक के साथ एक कैप्शन भी लिखा। इस फिल्म में सनी के अलावा, एक्टर तुषार कपूर और वीर दास भी अहम किरदार निभाते दिखेंगे।

मिलाप जावेरी के निर्देशन में बन रही यह एडल्ट कॉमेडी फिल्म होगी। इसको अजय राज और सिंह पाल प्रोड्यूस कर रहे हैं।वहीं अमान मलिक और आनंद राज आनंद इसके म्यूजिक डायरेक्टर हैं।आपको बता दें कि इस फिल्म में सनी 27 बिकनियों में नजर आने वाली है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय