पोर्न स्टार सनी लियोनी की भारत के अलावा भी कई देशो में बड़ी फैन फॉलोइंग है। हाल ही में लॉस एंजिल्स में सनी का एक स्टेज शो हुआ जिसकी टिकट दर 1500 डॉलर थी। हॉल खचाखच भरे होने के साथ टिकटों के ब्लैक होने की खबरें भी हैं। इसके बाद सिनेमा ट्रेड में खबरें हैं कि सनी यहां भी अपनी फीस बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं।
सनी की पिछली फ़िल्म ‘एक पहेली लीला‘ भले ही फ्लॉप रही लेकिन उनके पास कतार से ऑफर्स आ रहे हैं। तीन फिल्में रिलीज़ के लिए तैयार हैं। भारतीय निर्माता सनी की पोर्न इमेज को द्विअर्थी संवादों और अंग प्रदर्शन के साथ भुनाने की कोशिश में हैं।
सनी भी इस बात को समझ गयी हैं और अपनी शर्तों के साथ अब वह फीस बढ़ा कर ही अगले प्रोजेक्ट्स से जुड़ने की तैयारियों में हैं।