हादसे के बाद हेमा मालिनी की हुई प्लास्टिक सर्जरी

July 04, 2015 | 10:32 AM | 1 Views
hema_malini_accident_niharonline

जयपुर-आगरा हाईवे पर गुरुवार रात दौसा के पास हुए सड़क हादसे में घायल फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी की प्लास्टिक सर्जरी हुई है। उनकी नाक की हड्डी में फ्रैक्चर पाया गया।बताया जा रहा है कि हेमा के चेहरे के कुछ हिस्सों,आईब्रो आदि की प्लास्टिक सर्जरी की गई है, घाव भरने में करीब डेढ़ महीने का वक्त लगेगा।चोट के निशान गायब होने में नौ महीने लगेंगे।सांसद के कमर के निचले हिस्से और गर्दन में भी दर्द है।हादसे की सूचना पाकर हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल शुक्रवार को जयपुर पहुंच गईं।मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी हेमा का हाल-चाल जानने अस्पताल पहुंचीं।पुलिस ने गुरुवार रात दर्ज हुए मुकदमे के आधार पर हेमा मालिनी की मर्सिडीज कार के ड्राइवर महेश ठाकुर को गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया, लेकिन कुछ घंटे बाद उसे जमानत मिल गई।फोर्टिस अस्पताल में भर्ती हेमा की हालत में सुधार है।वह पूरी तरह होश में हैं और बात भी कर रही हैं।माना जा रहा है कि दुर्घटना के समय अचानक झटका लगने से मांस पेशियों को चोट पहुंची है।वसुंधरा राजे ने जयपुर के ही एसएमएस अस्पताल जाकर उस परिवार से भी मुलाकात की जिसकी कार हेमा की कार से टकराई थी।मुख्यमंत्री ने चारों घायलों के मुफ्त इलाज के निर्देश दिए हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय