2016 में होगी सुशांत और अंकिता की शादी

September 30, 2015 | 04:45 PM | 4 Views
sushant_ankita_niharonline

सालों से प्यार के बंधन में बंधे प्यारे लव कपल अब एक होने जा रहे हैं। जी हां एक्टर सुशांत राजपूत अपनी गर्लफ्रैंड अंकिता से शादी करने जा रहे हैं। मुबंई मिरर के मुताबिक एक्टर सुशांत राजपूज 2016 में अंकिता के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

सुशांत ने कहा कि अंकिता चाहती है कि हमारी शादी धूमधाम से हो जो अभी फिलहाल संभव नहीं है। अभी मैं अपने कमिटमेंट को पूरा करने में व्यस्त हूं, वो पूरा करने के बाद हीं मैं शादी करूंगा ताकि मैं फ्री होकर सुकून के वक्त में शादी को इंज्वाय कर सकूं।

सुशांत ने ये भी कहा कि शादी के बाद मेरी फीमेल फैंस कम हो जाएंगी। अगर ऐसा हुआ तो मैं एक्टिंग छोड़ दूंगा।आपकों बता दें कि सुशांत और अंकिता की मुलाकात पवित्र रिश्ता के सेट पर हुई थी। इसके बाद हीं दोनों के अफेयर के चर्चे आए। काफी साल तक प्यार में रहने के बाद अब दोनों ने शादी का फैसला किया है।    

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय