बॉलीवुड एक्टर रितिक की पूर्व पत्नी सुजैन ने अर्जुन रामपाल से अपनी शादी की अफवाह पर चुप्पी तोड़ दी है। सुजैन ने कहा कि अर्जुन के साथ मेरी शादी की बात महज एक अफवाह है। दरअसल कुछ दिन पहले सुजैन और अर्जुन को एक कॉफी शॉप पर देखा गया था जिसके बाद ये चर्चा काफी तेज हो गई थी कि दोनों शादी करने वाले हैं।
सुजैन ने कहा कि इस तरह की अफवाहों से भावनाओं को ठेस पहुंचती है। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का एहसास हो गया है कि मीडिया में ख़बरें बेची जाती है। सुजैन ने कहा कि अर्जुन से शादी और कॉफी शॉप में मिलने की कहानियां झूठी है। इन खबरों का मतलब यहीं है कि मीडिया बहुत गैर जिम्मेदार है। मैं एक सिंगल, वर्किंग मदर हूं और मुझे इस पर गर्व है।इसी के साथ सुजैन ने ये भी कहा कि इस तरह की खबरें उन्हें हर्ट करती हैं।
सुजैन ने कहा कि मीडिया में आ रही खबरों ने मुझे अहसास दिलाया की बॉलीवुड में झूठी अफवाहें बेची जाती हैं। इस तरह की अफवाहों से दुख होता है क्योंकि इसमे आपका परिवार और आपकी भावनाएं जुड़ी होती हैं। आपको बता दें कि ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने दिसंबर 2013 में तलाक लिया था। उनके रेहान और रिदान नाम के दो बच्चे हैं। इस तलाक का जिम्मेदार एक्टर अर्जुन रामपाल को बताया जाता है जो ऋतिक के करीबी दोस्त भी है।