कैटरीना है सबसे मेहनती एक्ट्रेसःतब्बू

January 05, 2016 | 04:57 PM | 1 Views
tabu-katrina-kaif-niharonline

बॉलीवुड की अगामी फिल्म ‘फितूर’ में जारी-मानी अभिनेत्री कैटरीना कैफ के संग दिखाई देने वाली अभिनेत्री तब्बू ने कहा है कि, उन्होंने अब तक जितनी भी हीरोइनों के संग कार्य किया है उसमें फिल्म ‘फैंटम’ स्टार सबसे अधिक मेहनती हीरोइन हैं।
इस तरह सोमवार शाम ‘फितूर’ के ट्रेलर जारी के अवसर पर तब्बू ने यहां संवाददाताओं को जानकारी दी कि, ‘मैं जितनी भी हीरोइनों से मिली हूं देखा है और उनके साथ काम भी किया है उसमें कैटरीना सर्वाधिक मेहनती हैं। तैयारी के लिए मेरे पास तीन दिन था। उनके संग कार्य किया जिसमें उसने अद्भुत कार्य भी किया है।’

निर्देशक अभिषेक कपूर का भी यह मानना है कि कैटरीना पूरी तरह से अपने काम में डूब गयी थी।अभिषेक कपूर ने भी कहा कि मुझे लगता है कि कैटरीना को काम का फितूर है। जिस तरह से वह काम करती है वह बेहद ही अद्भुत है। अपने काम को लेकर वह बेहद समर्पित है।’ कैटरीना ने कहा कि, उन्होंने तब्बू के साथ शूटिंग का काफी मजा लिया। तब्बू ‘फितूर’ में कैटरीना की मां की भूमिका में हैं। इस तरह यह फिल्म 12 फरवरी को सिनेघरों में जारी भी होने को है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय