इन दिनों बॉलीवुड में ज्यादातर एक्ट्रेसेस लंबे कद की ही हैं, जिसमें दीपिका पादुकोण, सोनम कपूर, कैटरीना, कैफ, सोनाक्षी सिन्हा, अनुष्का शर्मा जैसी एक्ट्रेसेस सबसे आगे हैं, लेकिन पहले हाइट के कारण ही कई एक्ट्रेसेस के करियर फ्लॉप हो चुके हैं।पूजा बत्रा, युक्ता मुखी और सुष्मिता सेन तक कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिनकी हाइट के कारण उन्हें कई बार दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 1990-2000 के दशक में आई ज्यादातर लंबी एक्ट्रेसेस को काम नहीं मिला, क्योंकि उनके को-स्टार (हीरो) हाइट में उनसे छोटे लगते थे। ऐसे में लंबी हीरोइन और छोटे हीरो की जोड़ी को फिल्म में साइन करने में निर्देशक कतराते थे।
पूजा बत्रा
पूजा बत्रा की लंबाई 5 फीट 10 इंच है। उन्होंने हिंदी के अलावा कुछ तेलुगु और मलयालम फिल्मों में भी काम किया। बॉलीवुड में करीब 20 फिल्मों में काम करने के बाद भी उन्हें सफलता नहीं मिली। उनकी सफल फिल्मों में ‘हसीना मान जाएगी‘ और ‘कहीं प्यार ना हो जाए‘ जैसी फिल्में शामिल हैं, जिसमें उनके को-स्टार संजय दत्त और जैकी श्रॉफ जैसे लंबे कद के हीरो थे। मल्टीस्टारर फिल्मों में ही नजर आईं पूजा अब फिल्मी पर्दे से पूरी तरह गायब हैं।
सुष्मिता सेन
मिस यूनिवर्स रहीं सुष्मिता सेन भी अपनी लम्बाई की वजह से फिल्मों में ज्यादा नाम नहीं कमा पाईं। सुष्मिता की लम्बाई 5 फीट 9 इंच के लगभग है। इस बारे में उन्होंने खुद बताया कि फिल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया‘ के वक्त सलमान खान (5.7) से ज्यादा हाइट होने के कारण शूटिंग में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। हाइट के कारण ही सुष्मिता के खाते में गिनी-चुनी फिल्में ही आईं।
सोनाली बेंद्रे
फिल्मों से दूर हुई सोनाली भी इस बात को मानती हैं कि उनके समय में लंबे कद और पतली कमर के कारण ही उन्हें फिल्में नहीं मिलती थीं। सोनाली की हाइट 5 फीट 8 इंच है। सोनाली का करियर कई साल चला, लेकिन उनकी गिनती कभी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में नहीं हुई।
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी आज भले ही बॉलीवुड की ग्लैमरस मम्मी हों, लेकिन करियर के शुरुआती दिनों में उनकी गिनती कभी भी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में नहीं हुई। इसका एक कारण उनके लंबे कद को भी माना गया था। उस समय के शाहरुख, सलमान और गोविंदा जैसे टॉप एक्टर्स उनसे कद में छोटे हैं।
युक्ता मुखी
युक्ता मुखी की हाइट 6 फीट 1 इंच है। कुछ साउथ की फिल्में मिलाकर एक्ट्रेस युक्ता मुखी ने कुल 6 फिल्मों में काम किया है। उनके लंबे कद ने भले ही उन्हें मिस वर्ल्ड का खिताब जिताया हो, लेकिन इसी कद के कारण उनका फिल्मी करियर फ्लॉप भी हुआ।
दीपानिता शर्मा
मॉडल से एक्ट्रेस बनी दीपानिता शर्मा के खाते में एकमात्र सफल फिल्म ‘16 दिसंबर‘ है। हालांकि, उन्होंने अपने करियर में कुल 8 फिल्मों में ही काम किया, जिसमें से किसी में भी उनकी अहम भूमिका नहीं रही। शायद लंबे कद के कारण ही उनकी जोड़ी किसी भी हीरो के साथ नहीं जमी।