आज शादी के बंधन में बंधेंगे शाहिद और मीरा

July 07, 2015 | 01:05 PM | 1 Views
shahid_mira_niharonline

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी गुडगांव के ओबोरॉय होटल में आज होगी। इस शादी में कई खास बातें हैं। काफी समय से शादी की तारीख और जगह को लेकर कई बातें हो रहीं थी। अभिनेता शाहिद कपूर और मीरा की उम्र में भी खासा फर्क है शाहिद की उम्र 34 साल है जबकि मीरा 21 साल की हैं। शाहिद के शादी का कार्ड सोशल साइट्स पर खूब देखा गया। शाहिद की शादी का कार्ड डिजाइनर रवीश कपूर ने तैयार किया है। उनका कहना है कि शाहिद ने कार्ड में छोटी से छोटी बात पर खुद ध्यान दिया। रवीश ने बताया कि शाहिद रंगों को लेकर खास ध्यान रखते हैं। ऑफ व्हाइट और टर्कोईज रंग से लेकर मोर की छाप और कार्ड के फॉन्ट्स तक शाहिद ने खुद पसंद किए।शादी के कार्ड की पैकेजिंग चाय के बॉक्स की तरह है और कार्ड के इस तरह की पैकेजिंग की वजह भी काफी खास है। शादी के कार्ड की पैकेजिंग चाय के बॉक्स की तरह इसलिए है क्योंकि शाहिद के पिता पंकज कपूर को चाय का बहुत शौक है।शाहिद की शादी और रिसेप्शन के कार्ड अलग हैं। शादी का कार्ड बनाने वाले रवीश का कहना है कि शाहिद की शादी के रिसेप्शन में 500 मेहमानों को निमंत्रण दिया गया है।शादी के बाद 12 जुलाई को रिसेप्शन रखा जाएगा। जिसके लिए 500 कार्ड बांटे गए हैं। शाहिद की मां सुप्रिया पाठक ने कहा कि शादी को लेकर वो बहुत उत्साहित हैं। शाहिद और मीरा का रिसेप्शन मुंबई में रखा जाएगा, जिसमें बॉलीवुड के सितारे शामिल होंगे।शाहिद कपूर की शादी में एक और खास बात होने वाली है। शादी में सिर्फ शाकाहारी पकवान ही बनेंगें। ऐसा इसलिए क्योंकि शाहिद और मीरा दोनों के परिवार ही शाकाहारी हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय