टीवी एक्टर यश पंडित पर रेप का आरोप

November 26, 2015 | 11:20 AM | 4 Views
tv-actor-yash-pandit-niharonline

छोटे पर्दे के अभिनेता और एमटीवी स्प्लिट्स्विला 8 के कंटेस्टेंट रह चुके यश पंडित पर एक 28 साल की टीवी अभिनेत्री ने रेप का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि यश ने उनके साथ अपने जुहू वाले घर में उनके साथ रेप किया। अभिनेत्री का कहना है कि यश ने उन्हें शादी का झांसा देकर कई बार उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए है। उन्होंने यह भी बताया कि यश एक प्रभावशाली परिवार से हैं इसलिए पुलिस उन्हें गिरफ्तार भी नहीं कर पा रही है। अभिनेत्री ने बताया कि यश अभी मुबंई से फरार हैं।पुलिस ने उनके खिलाफ झूठे वादे करने और धोखाधड़ी का मामला तो दर्ज कर लिया है, लेकिन रेप का केस नहीं दर्ज किया गया है।

पीड़ित अभिनेत्री ने एक बयान में बताया कि वह यश से 13 सितंबर को एक टीवी सीरियल के सेट्स पर मिली थीं और वहीं वे दोनों दोस्त बन गए। इसके बाद 7 अक्टूबर को यश ने उन्हें अपने जुहू वाले घर पर आमंत्रित किया और पार्किंग एरिया में ही परेशान करने लगे। फिर यश ने लगातार दो हफ्तों तक अपने माता-पिता से मुलाकात करवाने का बहाना देकर अभिनेत्री को अपने घर बुलाते रहे और पूरे फिल्मी स्टाइल में उनकी मांग में सिंदूर भरकर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाते रहे।

इसके कुछ समय बाद ही उन्होंने अभिनेत्री को अनदेखा करना शुरु कर दिया। यहां तक की उनके फोन और मैसेज का भी जवाब देना बंद कर दिया, लेकिन जब दोनों का आमना-सामना हुआ तो यश अभिनेत्री से कहने लगे कि हम अब भी पहले जैसे दोस्त हैं और ऐसे ही शारीरिक रिश्ते में रह सकते हैं पर हमारी शादी होना मुश्किल है।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय