उर्वशी को मिली इसमें वाइल्ड कार्ड एंट्री

October 29, 2015 | 12:47 PM | 3 Views
Urvashi-Rautela-represent-miss-universe-niharonline.jpg

इन दिनों में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही उर्वशी रौतेला को एक बार फिर से मिस यूनिवर्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल गया है।

बेपनाह हुस्न की मल्लिका उर्वशी ने भले ही फिल्मों में अपने से दोगुने उम्र के हीरो सन्नी के साथ सिंह साहब द ग्रेट से एंट्री मारी हो लेकिन अपने कमसिन व्यक्तित्व से वो लोगों के दिलों में घर बना ली है।

नैसर्गिक सुंदरता ही नहीं बल्कि उर्वशी का किस्मत का भी धनी बनाया है भगवान। तभी तो उन्हें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली है। उत्तराखंड के कोटद्वार की उर्वशी रौतेला को वाइल्ड कार्ड एंट्री से बहुत खुशी हो रही है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय