एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म बाहुबली को भी भारत की ओर ऑस्कर के भेजे जा रहे फिल्मों में शामिल किया गया है। लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि इस फिल्म को भारत की ओर से ऑस्कर के लिए भेजा जाएगा या नहीं । आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन एसएस राजामौली ने किया है।
बाहुबली ने अब तक 500 करोड़ से उपर की कमाई कर ली है। इस फिल्म को बनाने में लगभग 250 करोड़ रूपये खर्च हुए हैं।बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, रामया कृष्णन, सत्यराज, नासेर ने किया है। बाहुबली को दर्शकों को ने काफी पसंद किया। इस बड़े बजट वाली और कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली फिल्म को भारत की ओर से ऑस्कर के लिए चुना जा सकता है। फिल्म को देखने पर इसके बजट का अंदाजा लगाया जा सकता है। निर्देशक एसएस राजामौली ने फिल्म की कहानी पर लगभग 8 साल तक काम किया। पहले दर्शकों के प्यार के बाद अब इस फिल्म के ऑस्कर में जाने की उम्मीद है।
आपको बात दें कि फिल्म का दूसरा भाग अगले साल रिलीज होने वाली है जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। भारत की ओर से अगर इस फिल्म को ऑस्कर के लिए चुना जाता है तो फिल्म बाहुबली से जुड़े लोगों को उम्मीद है कि ये फिल्म ऑस्कर ले कर आएगी।