मोदी सरकार के 1 साल पूरे,पढिए क्या कहते हैं सर्वे

May 25, 2015 | 11:13 AM | 113 Views
72_percente_indians_are_satisfied_with_modi_government_according_to_survey_niharonline

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का एक साल पूरा हो चुका है।कुछ लोग मोदी सरकार से खुश हैं तो कुछ नाराज। एक सर्वे के मुताबिक 72 फीसदी लोग मोदी सरकार के कामकाज से संतुष्ट हैं जबकि ज्यादातर लोगों ने भूमि विधेयक का विरोध करते हुए भ्रष्टाचार में कमी नहीं आने की बात कही।एक्सिस माई इंडिया के सर्वे के मुताबिक लोगों की संतुष्टि की प्रमुख वजह विकास, सरकार का कुशल संचालन और महंगाई में कमी है। इस सर्वे में 20 हजार लोगों से राय ली गई जिनमें ग्रामीण और शहरी लोगों का अनुपात 7030 था।ये लोग 23 राज्यों के 155 जिलों से थे।रिपोर्ट के मुताबिक मोदी के विवादास्पद भूमि अधिग्रहण विधेयक को 35 फीसदी से अधिक लोग पसंद नहीं करते। इतने ही लोग इस पर अपनी राय नहीं तय कर पाए हैं जबकि 28 फीसदी इसके पक्ष में हैं। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर 60 फीसदी लोगों का मानना है कि या तो इसमें वृद्धि हुई है या यह पुराने स्तर पर बरकरार है सिर्फ 12 फीसदी ने कहा कि इसमें गिरावट आई है।वहीं 56 फीसदी लोगों ने मोदी को तेजी से काम करने वाला और प्रभावी प्रधानमंत्री बताया। 85 फीसदी ने स्वच्छ भारत अभियान को उनका सर्वोत्तम अभियान बताया।76 फीसदी ने जन धन योजना को सर्वोत्तम अभियानों में दूसरे स्थान पर रखा। मोदी की दो अन्य पहल में से मेक इन इंडिया को 43 फीसदी और डिजिटल भारत को 42 फीसदी समर्थन मिला।रिपोर्ट के मुताबिक 34 फीसदी ने कहा कि घर वापसी जैसे बयान ने मोदी सरकार की छवि खराब की है जबकि 32 फीसदी के मुताबिक इसका कोई असर नहीं पड़ा है। 35 फीसदी ने हालांकि इस पर कोई राय नहीं दी।43 फीसदी लोगों ने कहा कि मोदी को अपने कैबिनेट सहयोगियों को नियंत्रित करना चाहिए जो लगातार विवादास्पद बयान देते रहते हैं। 26 फीसदी ने हालांकि इस विचार को स्वीकार नहीं किया।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय