74 प्रतिशत लोगों की पसंद हैं पीएम मोदी

December 03, 2015 | 11:34 AM | 2 Views
pm-narendra-modi-niharonline

बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली करारी हार के बावजूद प्रधानमंत्री के रूप में 74 प्रतिशत लोग अभी भी नरेंद्र मोदी को अपनी पसंद मान रहे हैं।इससे पता चलता है कि लोगों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता अभी भी बनी हुई है।हाल ही में किए गए एक सर्वे में यह बात सामने आई है।

यह सर्वे बिहार चुनाव के नतीजे आने के बाद पिछले महीने के आखिरी सप्ताह में किया गया था।जैन युनिवर्सिटी के कुलपति संदीप शास्त्री ने बताया कि नतीजों से साबित होता है कि लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अभी भी बहुत उम्मीदें हैं।शास्त्री ने आगे कहा कि मोदी की लोकप्रियता इसलिए भी अधिक हो सकती है क्योंकि उनके खिलाफ फिलहाल कोई मजबूत विकल्प नहीं है।हालांकि, पिछले साल के मुकाबले मोदी की लोकप्रियता में गिरावट दर्ज की गई है।पिछले अगस्त में उनकी लोकप्रियता 82 प्रतिशत थी जो इस साल अगस्त में 79 पर आ गई थी।

सर्वे के मुताबिक, पिछले साल मई में जब मोदी ने देश की बागडोर संभाली थी,उस वक्त उनकी लोकप्रियता 74 प्रतिशत थी।शास्त्री ने कहा कि पीएम के प्रति भ्रम की स्थिति बनी है, लेकिन लोगों को अभी भी उनसे काफी उम्मीदें हैं।सर्वे में शामिल लोगों में से 70 प्रतिशत ने मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार के कामकाज को पसंद किया है।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय