आयरलैंड में संस्कृत श्र्लोकों से मोदी का स्वागत

September 24, 2015 | 01:03 PM | 1 Views
Ireland_Students_sanskrit_poems_in welcome_to_Modi_o.jpg

बुधवार को जब पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका से पहले आयरलैंड पहुंचे तो कई तरह के वादों के बीच ही उन्‍होंने आयरिश पीएम एंडी केनी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के लिए समर्थन की अपील भी की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आयरलैंड में आयरिश बच्चों ने संस्कृत में मंत्रोच्चार करके और श्लोक पढ़कर मेरा स्वागत किया और ऐसा अगर हिन्दुस्तान में होता तो पता नहीं सेकुलरिज्म पर सवालिया निशान खड़ा हो जाता।’’

उन्होंने कहा कि ऐसी शिक्षण देने वाले शिक्षकों को मैं बधाई देता हूं। और कहा कि इन दिनों बदलाव आ रहा है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किए जाने का हवाला देते दिये तथा कहा कि अब सारी दुनिया नाक पकडऩे लगी है। विश्व के सभी देशों ने योगा को समर्थन दिया है। दुनिया तक स्वीकारती है जब भारत में दम हो। भारत में दम है आज पूरे विश्व ने मान लिया है। भारत के विकास की बात को सब ने मान लिया है। मोदी ने कहा कि अब सारी दुनिया यह भी मान रही है कि 21वीं सदी एशिया की होगी। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि यह भारत की हो जाए।

पीएम मोदी ने आयरलैंड से संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता और न्यूक्लियर सप्‍लायर ग्रुप की सदस्यता के लिए भारत समर्थन करने की अपील की। मोदी ने आयरलैंड के अपने समकक्ष के साथ बातचीत में बढ़ते आतंकवाद एवं कट्टरपंथ समेत वैश्विक चुनौतियों के बारे में व्यापक चर्चा की।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय