लोगों को सवाल उठाने का अधिकार है : मोदी

October 16, 2015 | 04:31 PM | 2 Views
Modi-said_people_question_to_govt_niharonline.jpg

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को केंद्रीय सूचना आयोग के 10वें वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस वार्षिक सम्मेलन में मोदी ने कहा कि लोगों को सरकार से सवाल उठाने का अधिकार होना चाहिए। इससे न सिर्फ लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी बल्कि लोगों को भी शक्ति मिलेगी और लोगों के हाथों में ताकत आने से ही देश को मजबूती मिलेगी। सरकार में किसी भी तरह के गोपनीयता रखने की जरूरत नहीं है।

इस संबोधन में पिछली सरकार को भी निशाने पर लेते हुए मोदी ने कहा कि उनकी सरकार आने के बाद स्‍पैक्‍ट्रम मामले में सरकार ने पूरी पार‍दर्शिता करते हुए इसको नीलाम किया। इस नीलामी में सब कुछ साफ है, कुछ भी छिपा नहीं है।

उन्‍होंने कहा कि कोयला घोटाले के बारे में तो सबको मालूम है। सब लोग यह भी जानते हैं‍ कि इसमें सुप्रीम कोर्ट को सामने आना पड़ा लेकिन सरकार की पारदर्शिता को ध्‍यान में रखते हुए एनडीए सरकार ने इसकी ऑनलाइन ऑक्‍शन की। मोदी ने कहा कि हमें भविष्‍य को सामने देखते हुए आगे बढ़ना होगा।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय