गूगल ने मोदी को बनाया देश का पहला पीएम

October 16, 2015 | 03:19 PM | 2 Views
google_search_indias_first_pm_shows_narendra_modi_image_niharonline

दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने पीएम मोदी को भारत का पहला प्रधानमंत्री बना दिया है। अगर आप गूगल पर indian first prime minister टाइप करेंगे तो इसके जवाब में नाम तो नेहरू का ही आएगा, लेकिन तस्वीर दिखाई देगी देश के मौजूदा पीएम नरेंद्र मोदी की। यह पहली बार नहीं है जब गूगल पर ऐसी कोई चीज देखने में आई है।

कुछ माह पहले गूगल पर भारत के 10 बड़े अपराधियों की लिस्ट सर्च करने पर भारत के पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर नजर आ रही थी।इतना ही नहीं कुछ दिन पहले गूगल पीएम मोदी को दुनिया के सबसे ‘स्टुपिड प्रधानमंत्रियों‘ की लिस्ट में भी शुमार कर चुका है।

एक वेबसाइट के अनुसार, गूगल ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा है कि इसमें उनकी कोई भूमिका नहीं है। गूगल का कहना है कि ऐसे विवादास्पद नतीजों को दिखाते वक्त यह भी साफ करना शुरू कर दिया है कि गूगल की विचारधारा का इन नतीजों से कोई लेना-देना नहीं है। हमारे एल्गोरिदम अपने आप ही कुछ सवालों के पूछे जाने पर वेब पेज पर लगी इन तस्वीरों को उठा लेता है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय