नन से गैंग रेप - चर्च पर हमले से पीएम चिंतित, मांगी रिपोर्ट

March 17, 2015 | 02:50 PM | 26 Views
Modi_Expresses_Concern_nun_niharonline

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के रानाघाट में 72 वर्षीय बुजुर्ग नन से सामूहिक बलात्कार और हरियाणा के हिसार में चर्च तोड़फोड घटनाओं पर गहरी चिंता जताई और इन पर तत्काल रिपोर्ट मांगी। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री हरियाणा, नदिया और पश्चिम बंगाल में हुई घटनाओं को लेकर अत्यंत चिंतित हैं।एक अन्य ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने हरियाणा और पश्चिम बंगाल में हुई घटनाओं के संबंध में तथ्यों और अब तक की गई कार्रवाई के संबंध में तत्काल रिपोर्ट मांगी है। पश्चिम बंगाल में नदिया जिले के गंगनापुर में शनिवार की सुबह डकैतों ने 71 वर्षीय एक नन से कथित गैंगरेप किया था।इस घटना में सीआईडी जांच के आदेश दिए गए हैं। एक अन्य घटना में हरियाणा में हिसार के नजदीक स्थित कैमरी गांव में लोगों के एक समूह ने एक निर्माणाधीन चर्च को तोड़ दिया और क्रॉस की जगह हनुमान की मूर्ति लगा दी। इससे क्षेत्र में तनाव फैल गया। बुजुर्ग नन से हुए गैंगरेप के मामले की जांच सीआईडी कर रही है।सीआईडी अधिकारियों का मानना है कि, अरोपी घटनास्‍थल से निकलने के बाद ट्रेन में सवार होकर बांग्‍लादेश सीमा पर बने गांवों की ओर गए होंगे, क्योंकि यहां से बांग्‍लादेश में घुसना आसान है और उनके अपराध करने का तरीका इस बात की और इशारा करता है कि वह घटनास्‍थल और उसके आसपास की जगह से अच्‍छी तरह वाकिफ थे।अरोपियों ने घटनास्‍थल तक पहुंचने के लिए किसी भी वाहन का उपयोग नहीं किया। साथ ही वे वारदात को अंजाम देने के बाद लगभग एक घंटे तक वहीं रूके रहे। संभावना है कि उन्‍होंने ऐसा इसलिए भी किया हो क्‍योंकि वह घटनास्‍थल से 10 मिनट की दूरी पर मौजूद राणाघाट रेलवे स्‍टेशन पर सुबह आने वाली ट्रेन में आसानी से सवार हो सकें। यह ट्रेन प्रदेश की सीमा पर बसे गांवों की ओर जाती है। अरोपी ट्रेन आने से कुछ देर पहले ही स्‍टेशन पहुंचे थे, ताकि वहां मौजूद स्‍टेशन मास्‍टर की नजरों से भी बच जाए।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय