सेशेल्स पहुंचे मोदी, एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

March 11, 2015 | 12:30 PM | 38 Views
Modi_arrives_in_seychelles_niharonline

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण के तहत मंगलवार देर रात सेशल्स की राजधानी पर कदम रखे है। इस अवसर पर मोदी ने विश्वास व्यक्त किया है कि हिंद महासागर के द्विपक्षीय देशों के साथ भारत के संबंध मजबूत और तरक्की के लिये महत्वपूर्ण है। मोदी अपनी तीन दिनी विदेश यात्रा के दोरान श्रीलंका एवं माॅरीशस की भी यात्रा करेंगे। बुधवार को मोदी सेशल्स के राष्ट्रपति जेम्स माइकल से मुलाकात करने वाले है।पीएम मोदी ने कहा कि सेशल्स की उनकी यात्रा महत्वपूर्ण साबित होगी।पीएम मोदी के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल एवं विदेश सचिव एस. जयशंकर भी विदेश यात्रा पर रवाना हुये है। सेशल्स में मोदी बुधवार वहां के राष्ट्रपति से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। दोनों देशों के बीच किन्हीं मुद्दों को लेकर समझौतें भी हो सकते है। मोदी 11 एवं 12 मार्च को माॅरीशस के दौरे पर रहेंगे, जबकि 13 व 14 मार्च को वे श्रीलंका यात्रा पर होंगे। मोदी ने कहा कि उनकी विदेश यात्रा तीनों देशों के साथ संबंधों को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण होगी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय