हिंद महासागर के तीन देशों की यात्रा पर मोदी

March 10, 2015 | 12:53 PM | 60 Views
narendra_modi_five_days_visit_niharonline

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को तीन द्वीपीय देशों के पांच दिवासीय दौरे पर रवाना होंगे।इन तीन देशों में सेशेल्स, मॉरीशस और श्रीलंका शामील है।भले ही यह द्वीपक्षीय यात्रा लगे, लेकिन चीन को लेकर भारतीय कूटनीति के बढ रहे आत्मविश्वास का एक बडा उदाहरण है। उम्मीद है कि इससे देश के हिंद महासागर के इन तीनों देशों की एक साथ यात्रा से यह रिश्ते और प्रगाढ़ होंगे. मोदी की यह य़ात्रा इसलिये भी उल्लेखनीय है कि चीन इन तीनों देशों में अपने सैन्य ढांचे को मजबूत करने में जुटा हुआ है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि पीएम जब यात्र के तीसरे और अंतिम चरण में 13-14 मार्च को श्रीलंका में होंगे, भारत श्रीलंका के पीएम रानिल विक्रमसिंघे की विवादास्पद टिप्पणी के बीच अपने मछुआरों के अधिकारों के मानवीय मुद्दे का हल निकालने का प्रयास करेगा. मोदी जाफना जानेवाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे, जहां वह भारतीय सहायता से निर्मित 20 हजार मकान सौंपेंगे। भारत का कोई प्रधानमंत्री इस द्वीपीय देश की 28 वर्ष बाद यात्रा कर रहा है. इससे पहले राजीव गांधी ने 1987 में इस देश की यात्रा की थी. विक्रमसिंघे की टिप्पणी भारतीय मछुआरों ने श्रीलंका की समुद्री सीमा का उल्लंघन किया, तो उन्हें गोली मारी जा सकती है पर विदेश सचिव जयशंकर ने कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कोलंबो में बीते शनिवार को विक्रमसिंघे से मुलाकात के दौरान मामले को उठाया था और मंगलवार को यह स्वीकार किया जाता है कि मछुआरों के आजीविका का मुद्दा एक मानवीय पहलू है. हम कामना करते हैं कि श्रीलंका के साथ बैठ कर इस मुद्दे का हल खोजेंगे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय