संसद की कैंटीन में मोदी की लंच

March 02, 2015 | 04:44 PM | 35 Views

अपनी साफगोई और मिलनसार रवैये के लिए मशहूर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संसद की कैंटीन पहुंचकर लोगों को चौंका दिया, इतना ही नहीं पीएम साहब ने यहां अन्य सांसदों के साथ बैठकर न केवल खाया, बल्कि खाते वक्त खूब गप्पे भी लड़ाए। और भोजन समाप्त होने के बाद जाते-जाते वे कैंटीन कर्मचारियों को जीवन भर सुखी रहने का आर्शीवाद दिये है और वहां मौजूद सांसदों से बातचीत की और जाते वक्त विजिटर्स बुक में पीएम ने लिखी अपनी टिप्पणी में अन्नदाता सुखी भव:। उनका स्वभाव देखकर संसद भवन के कर्मचारी काफी हर्षित थे। असल में पीएम संसद भवन में अपने कमरे में लंच करते हैं। संसद के बजट सत्र का दूसरा सप्ताह सोमवार से शुरू हो गया है और माना जा रहा है कि मोदी सरकार के लिए संसद के इस सत्र की राह काफी मुश्किलों भरी रहने वाली है। सोमवार के दिन सुबह सत्र में भाग लेने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर में लंच करने के लिए संसद भवन की पहली मंजिल पर स्थित कमरा संख्या 70 में अचानक पहुंच गए और वहां दोपहर का खाना खाया। सूत्रों ने बताया कि मोदी ने शाकाहारी थाली ऑर्डर की और उसके लिए स्वयं ही 29 रुपए के बिल का भुगतान किया।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय