यह सम्मेलन में दिखे प्रत्येक कुर्ता-जैकेट में...

October 29, 2015 | 11:55 AM | 3 Views
iafs-all-wearing-Kurtas-niharonline.jpg

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरे भारत - अफ्रिका मंच शिखर सम्मेलन में शिरकत कर रहे अफ्रिका के लिए खास डिनर का आयोजन किया। इस डिनर कार्यक्रम में खास बात यह रही कि सभी अफ्रिकी मेहमान बारतीय निवास पहनकर इसमें शामिल हुए। इसमें कलरफुल जैकेट और कुर्ते शामिल हैं जो मोदी के पसंदीदा परिधानों में शामिल हैं। ये कुर्ता और जैकेट भारत सरकार की तरफ से तैयार करवाए गए थे। यही नहीं आमतौर पर खादी का कुर्ता पहनने वाले मोदी भी इस कार्यक्रम के दौरान सिल्क के डिजाइनर कुर्ते में दिखाई दिए।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने अफ्रिकी अतिथियों को न केवल क्राफ्ट म्यूजियम में मौजूद स्टोलों के माध्यम से भारतीय लोक संस्कृति कलाकृति हैंडीक्राफ्ट्स से परिचित कराया बल्कि उनके सामने कलाकारों ने गुजरात का डांडिया, पंजाब का भांगड़ा और कश्मीरी नृत्य के साथ ही राजस्थान के मांगणियार की ओर से गाए जाने वाले गीत भी पेश किए।
इन दिनों में केरल भले ही केरल हाउस के बीफ मामले से दिल्ली में चर्चा का विषय हो लेकिन इस भोज के दौरान वहां के कथक्कली नृत्य ने अफ्रिकी मेहमानों को केरल से परिचित कराया। भोज के दौरान करीब 94 प्रतिशत अफ्रिकी अतिथि मोदी कुर्ता और जैकेट पहनकर आए थे। यह विशेष तौर पर उन्हें पीएम की ओर से भेंट किया गया था।
यह पहली बार हुआ है कि किसी सम्मिट के दौरान मेजबान प्रधानमंत्री मोदी ने एक दिन में 19 द्विपक्षीय बैठक की है। वहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ऐसी 12 बैठक की।
मोदी ने भारत अफ्रिका के संबंधों को और विस्तार देने की वकालत करते हुए अफ्रिका संघ आयोग के अध्यक्ष से कहा कि भारत और अफ्रिका एक दूसरे के लिए बने हैं।
भारत - अफ्रिका फोरम शिखर सम्मेलन में शामिल होने आये अफ्रिकी नेताओं ने स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, खनन, उर्जा, पर्यटन और मत्स्यपालन समेत कई क्षेत्रों में बारत की सहायता की मांग की।
आतंकवाद को दुनियाभर में बड़ा खतरा बताते हुए मोदी ने कहा कि इसके खिलाफ लड़ाई में कानूनी अंतराल को समाप्त करने की जरूरत है।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय