श्रीलंका में मोदी को माननीय सम्मान

March 13, 2015 | 11:38 AM | 43 Views
PM_Modi_reaches_srilanka_niharonline

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम पड़ाव में शुक्रवार को श्रीलंका पहुंचे। जहां उनके श्रीलंकाई समकक्ष रानिल विक्रमसिंघे ने उऩका शानदार स्वाग किया। मोदी को गार्ड आफ आनर देते हुए उन्हें तोपों की सलामी दी गई। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी।उन्होंने लिखा कि श्रीलंका के प्राधानमंत्री विक्रमसिंघे ने सुबह 5.30 बजे अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी 28 वर्षों में श्रीलंका का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं।अपने दो दिवसीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी द्विपक्षीय रिश्तों को मजबूती देने के लिए श्रीलंकाई राष्ट्रपति सिरिसेना और पीएम विक्रमसिंघे से वार्ता करेंगे। वह जाफना का दौरा करेंगे और उस क्षेत्र में भारत के निर्माण कराए मकानों को श्रीलंका सरकार को सौंपेंगे। पीएम मोदी श्रीलंकाई संसद को भी संबोधित करेंगे और पहले भारतीय पीएम और दूसरे विदेशी नेता होंगे जो जाफना का दौरा करेंगे। उनसे पूर्व ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरन ने जाफना का दौरा किया था।भारत के पीएम की यात्रा को देखते हुए श्रीलंका सरकार लगभग 86 भारतीय मछुआरों को मुक्त कर सकती है।  

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय