चीनी पीएम के साथ मोदी की सेल्फी छा गई

May 16, 2015 | 10:42 AM | 154 Views
PM_narendra_modi_and_premier_li_keqiang_try_hand_at_selfie_diplomacy_niharonline

चीन के प्रीमियर ली केकियांग की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अनौपचारिक तौर पर खींची गईं फोटो सोशल मीडिया पर छा गईं।चीनी पीएम के साथ मोदी की सेल्फी की चीन के अलावा अमेरिका में भी जमकर चर्चा हो रही है।अमेरिकी मीडिया ने दोनों शक्तिशाली देशों के नेताओं की सेल्फी को सबसे शक्तिशाली कहा है।दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा के दूसरे दिन भारतीय नेता ने चीनी प्रीमियर (प्रधानमंत्री) ली केकियांग के साथ सेल्फी डिप्लोमेसी की।बीजिंग के मशहूर टेंपल ऑफ हेवन में नरेंद्र मोदी ने चीनी पीएम के साथ कई सेल्फी खींची।इन तस्वीरों में दोनों नेता बहुत खुश नजर आए।ली केकियांग के साथ मोदी की फोटो चीनी माइक्रोब्लॉगिंग सोशल साइट वीबो पर दिखाई दीं।ट्विटर के जवाब में चीन में वीबो इस्तेमाल किया जाता है।चीन में ट्विटर प्रतिबंधित है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीबो पर अपना अकाउंट खोला है।सेल्फी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रीमियर ली का ट्वीट कर शुक्रिया भी अदा किया।चीन में वीबो के कई यूजर्स ने मोदी के साथ अपने प्रीमियर की फोटो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि क्यूट प्रीमियर! कुछ लोगों ने कहा कि चीन के नेता सोशल मीडिया पर क्यों नहीं आते हैं।एक यूजर ने लिखा कि क्या अगर प्रीमियर ली वीबो पर अपना अकाउंट खोलें तो अच्छा नहीं होगा? तब हम उन्हें सीधे जवाब दे सकेंगे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय