मोदी ने उठाया अरुणाचल प्रदेश को स्टेपल वीजा दिए जाने का मुद्दा

May 15, 2015 | 05:37 PM | 81 Views
pm_narendra_modi_raise_question_on_Arunachal_Pradeshs_stapled_visas_niharonline

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर चीन में हैं।आपसी मुलाकात में पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दोनों देशों के आपसी भरोसे को और मजबूत करने के साथ साझी सीमाओं पर शांति बनाए रखने के उपायों पर चर्चा की।सीमा मुद्दा दोनों देशों के बीच दशकों से रिश्तों में तल्खी की वजह बनता रहा है।दोनों नेताओं के बीच बातचीत में राजनीतिक, आर्थिक मुद्दों पर चर्चा तो हुई ही साथ में आतंकवाद, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सुधार जैसे वैश्विक मुद्दों पर भी गंभीरता से बातचीत हुई।सरकारी सूत्रों के मुताबिक जिनपिंग से चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने अरुणाचल प्रदेश को स्टेपल वीजा दिए जाने का मुद्दा उठाया।चीन अरुणाचल पर अपना दावा जताता रहा है जिसे भारत ने हमेशा सिरे से खारिज किया है।पीएम मोदी ने जिनपिंग के समक्ष पाक अधिकृत कश्मीर में चीन द्वारा किए जा रहे 46 अरब डॉलर के पाक-चीन आर्थिक गलियारे समेत व्यापक निवेश पर भी सवाल उठाया।हाल ही में जिनपिंग ने पाक दौरे के वक्त भारी भरकम निवेश का ऐलान किया था।यह गलियारा पाक अधिकृत कश्मीर से होकर गुजरता है जो भारत के लिए चिंता का विषय है।दोनों नेताओं के बीच व्यापार घाटे को लेकर भी चर्चा हुई जो इस समय चीन के पक्ष में है।दोनों ने निवेश के माहौल और आर्थिक सुधारों पर चर्चा की।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय