मूर्तियों को छूने से सोशल मीडिया के निशाने पर आए मोदी

May 14, 2015 | 03:39 PM | 60 Views
modi_touches_terracotta_warriors_and_horses_social_media_said_modi_broke_the_sacro_niharonline

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चीन पहुंचने के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया में छा गए हैं।एक ओर ट्विटर पर वह मोदी इन चाइना हैशटैग से ट्रेंड कर रहे हैं तो दूसरी ओर टेराकोटा वॉरियर्स संग्रहालय में स्थापित सैनिकों की मूर्तियों को छूने के कारण उनकी आलोचना भी हो रही है।दरअसल शियान पहुंचने के बाद मोदी ने अपना दौरा टेराकोटा वॉरियर्स संग्रहालय के दौरे से शुरू किया।इस दौरान उन्होंने संग्रहालय में लगी मूर्तियों को न केवल बेहद करीबी जाकर देखा बल्कि कई मूर्तियों को उंगली और हाथ से छुआ।एक ट्वीट यूजर्स ने अपने पोस्ट में पूछा कि चीन में कितने देशों के प्रमुखों को टेराकोटा वॉरियर्स में ऐसे मूर्तियों को टच करने की मंजूरी मिली होगी।क्या यह मोदी फेम का आसर है?वहीं ट्विटर पर एक यूजर्स ने एक ट्वीट में नरेंद्र मोदी को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से सीख लेने की सलाह दी गई।इसी के साथ एक फोटो भी पोस्ट की गई है जिसमें अटल बिहारी वाजपेयी 1979 में अपने चीन दौरे के दौरान एक ड्रैगन की मूर्ति के पास खड़े हैं।वह अपने दोनों हाथ बंद कर उस ड्रैगन को देख रहे हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय