प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह करीब 4 बजे चीन के शहर शियान पहुंच गए हैं।इस दौरान शियान एयरपोर्ट पर पीएम का भव्य स्वागत हुआ।वहीं शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मोदी शियान के टेराकोटा युद्ध स्मारक गए जिसके बाद अब वह डाजिंगशान मंदिर पहुंचे।मंदिर पहुंचने पर मोदी ने सिर झुकाकर देवता को प्रणाम किया।उन्होंने वहां पूजा-अर्चना भी की।मोदी ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी यह यात्रा एशिया में समृद्धि लाएगी।पिछले हफ्ते किए एक ट्विट में उन्होंने कहा था कि मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि मेरी यात्रा से चीन के साथ बहुत पड़े पैमाने पर आर्थिक सहयोग की आधारशिला रखी जाएगी।चीन भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक सहयोगी है।दोनों देशों के बीच 2014 में करीब 71 अरब डॉलर का व्यापार हुआ।लेकिन भारतीय आंकड़े दिखाते हैं कि चीन के साथ व्यापारिक घाटा लगातार बढ़ा है।मोदी की इस यात्रा को व्यापार की नजर से भी अहम माना जा रहा है।