राष्ट्रपति और पीएम ने दी रामनवमी की शुभकामनाएँ

March 28, 2015 | 02:18 PM | 102 Views
President_and_Modi_wishes_ram_navami_niharonline

देशभर में रामनवमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. चैत्र मास के नवमी को मनाए जाने वाले धर्म और आस्था के इस पर्व को हिन्दू धर्मावलम्बियों समेत सभी धर्म के लोंगो ने पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया। रामनवमी को भगवान राम के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सभी देशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट किया, मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में राम का जीवन हमारे विचारों, शब्दों और कार्यों में श्रेष्ठता लाने की प्रेरणा दें। रामनवमी के उल्लास भरे अवसर पर मैं अपने देशवासियों को शुभकामनाएं और बधाई देता हूं। प्रधानमंत्री ने भी ट्विटर के जरिए देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, रामनवमी के पावन पर्व पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय