किताब खोल दी आप के प्रति मोदी के मन की बात

March 16, 2015 | 01:04 PM | 34 Views
 Modi_Considered_Kejriwal_Small_Leader_niharonline

मशहूर पत्रकार लांस प्राइस ने नरेंद्र मोदी पर एक किताब लिखी है जिसका नाम ‘द मोदी इफेक्ट: इनसाइड नरेंद्र मोदीज कैंपेन टू ट्रांसफॉर्म इंडिया’ है। इस किताब में नरेंद्र मोदी की चुनाव अभियान की गाथा पर आधारित है। इस किताब में नरेंद्र मोदी पर कई बातो का खुलासा हुआ है जो शायद आज तक कभी भी सार्वजनिक नहीं हुई है और सबसे दिलचस्प बात है अरविंद केजरीवाल से जुड़ी हुई। किताब की माने तो नरेंद्र मोदी अरविन्द को एक छोटा नेता समज़ते थे, उन्होने कभी भी ऐसा चुनाव परिणाम नहीं सोचा था, जैसा दिल्ली के चुनाव में आप पार्टी ने दिया. प्राइस के मुताबिक मोदी ने उनसे कहा था कि बनारस में केजरीवाल की उम्मीदवारी पर मैं खामोश रहा क्योंकि खामोशी ही मेरी ताकत है। केजरीवाल एक शहर के छोटे नेता हैं। कई विपक्षी नेताओं को छोड़कर केजरीवाल को ज्यादा तवज्जो दी जा रही है। मुझे निशाना बनाने के लिए केजरीवाल का नाम मीडिया के एक चुनिंदा समूह ने कांग्रेस के इशारे पर उछाला है। मोदी ने ये भी बताया कि मतगणना के दिन वह क्या कर रहे थे। मोदी ने बताया कि उन्होंने उस दिन न टीवी देखा न किसी का फोन सुना। 16 मई की सुबह जब मतगणना शुरू हुई थी तब वह अपने कमरे में अकेले थे। कमरे में कोई टेलीविजन नहीं चल रहा था और उन्होंने दिन में 12 बजे तक कोई फोन भी रिसीव नहीं किया था। उन्होंने दोपहर 12 बजे के बाद ही फोन सुनना शुरू किया। नतीजों के बारे में पहला फोन तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह का आया था। उन्होंने मुझसे कहा था कि यह तो पहले ही पता था कि हम भारी बहुमत से जीतेंगे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय