मोदी की प्रगति अब सुनेगी आपकी समस्या

March 24, 2015 | 02:19 PM | 62 Views
Narendra_modi_pragati_portal_niharonline

केंद्र सरकार के लिए भ्रष्टाचार अभी भी सबसे बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है, इससे निपटने के लिए और जनता की शिकायतें सुनने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को एक नई वेबसाइट लॉन्च करेंगे।प्रधानमंत्री कार्यालय ने मौजूदा पब्लिक वेब इंटरफेस को प्रो ऐक्टिव गवर्नेंस एंड टाइमली इम्प्लिमेन्टेशन (प्रगति) पोर्टल से रिप्लेस कर दिया है। प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तहत प्रति माह केंद्रीय सचिवों और मुख्य सचिवों के साथ बातचीत करते हैं। प्रगति पोर्टल को इसी बातचीत के दौरान लॉन्च किया जाएगा। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के शासनकाल में 'पीएमओ सीपीग्राम्स' के नाम से पोर्टल चलाया जाता था, इसमें भ्रष्टाचार का कॉलम बनाया गया था। नए पोर्टल को पीएमओ सीपीग्राम्‍स के मुकाबले और अधिक आसान बना दिया गया है। भ्रष्टाचार की श्रेणी में नौ अन्य प्रकार के भ्रष्टाचारों को भी शामिल किया गया है। प्रगति पोर्टल के जरिये संबंधित विभाग में जिस तरह का भ्रष्टाचार हो रहा है, उसकी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। टेलिकॉम, रेलवे, वित्‍तीय सेवा विभाग, ऊर्जा मंत्रलय, पेट्रोलियम, हेवी इंडस्ट्रीज, शहरी विकास, सड़क परिवहन, ग्रामीण विकास और अन्य कई विभागों को को शामिल किया गया है। इन सभी को ऐसे विभागों के तौर पर देखा गया है, जहां सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार की आशंका होती हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय